सचिन के साथ तनिष्क का गोल्ड एक्सचेंज कैंपेन-बढ़ती कीमतों में भी कंपनी की स्कीम ओर ऑफर्स डिमांड बढ़ा रहे है।
ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क के गोल्ड एक्सचेंज कैंपेन और नई मृगांका कलेक्शन को ग्राहकों से बेहतर रिस्पांस मिल रहा है, गोल्ड की रिकॉर्ड कीमतों के बावजूद, तनिष्क की गोल्ड एक्सचेंज स्कीम हल्के वजन की ज्वेलरी और आकर्षक ऑफर्स ग्राहकों को खरीदारी के लिए प्रेरित कर रहे हैं ।
टाइटन तनिष्क के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अरुण नारायण ने एक इंटरव्यू में तनिष्क के फेस्टिवल सीजन के शानदार प्रदर्शन पर बात की है।
1. तनिष्क का फेस्टिवल आउटलुक कैसा है लॉन्च के बाद का रिस्पांस या परफॉर्मेंस कैसा रहा।
जवाब:- इस फेस्टिव सीजन में हमारे पास दो बड़े कैंपेन है, दूसरा वाला कैंपेन पहले बताना चाहूंगा जो की एक तरह का पब्लिक सर्विस मैसेज है, हमने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर गोल्ड एक्सचेंज को प्रमोट किया है, जो ज्वैलरी खरीदने का सबसे अच्छा तरीका है, यह एक नेशनल इंटरेस्ट है क्योंकि जैसा आप जानते हैं, देश में लगभग सारा गोल्ड इंपोर्ट होता है।
घरों में करीब 25000 टन गोल्ड है जिसमें से ज्यादातर पुराना पुश्तैनी गोल्ड है, जो दशकों से जमा है, हर साल हम 750 से 800 टन गोल्ड इंपोर्ट करते हैं, अगर हम घरों में पड़ा गोल्ड रीसायकल करें तो नए इंपोर्ट को कम या खत्म कर सकते हैं, यही हमारा सचिन के साथ कैंपेन है जो एक पब्लिक सर्विस कैंपेन है।
तनिष्क में हम 9 से 24 कैरट तक का कोई भी पुराना गोल्ड बिना किसी चार्ज या कटौती के स्वीकार कर रहे हैं, यह ग्राहकों के बीच बहुत अच्छा चल रहा है लोग पुराना कम कैरेट का गोल्ड जो सालों पहले खरीदा था ला रहे हैं, चाहे वह किसी भी ज्वैलर से खरीदा हो, हम हर तरह का पुराना गोल्ड ले रहे हैं, जो शायद लॉकर में पड़ा हो टूटा फूटा हो या सिक्के के रूप में हो, जिसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है।
इससे ग्राहक ज्वेलरी कैटेगरी में आ रहे हैं और यह उनके लिए भी अच्छा है क्योंकि गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर है तनिष्क में पुराने और नए गोल्ड की रेट एक ही रहती हैं तो आपको सिर्फ महंत आना या मेकिंग चार्ज देना पड़ता है एक कैंपेन हमेशा से हमारे लिए अच्छा रहा है तनिष्क गोल्ड एक्सचेंज प्रोसेस बहुत पारदर्शी और यूनिक है इसकी वजह से हमारी अच्छी साख है।
दूसरा कैंपेन हमारी नई शानदार कलेक्शन मृगांका का है जो बहुत अच्छा चल रहा है इसके अलावा गोल्ड की ऊंची कीमतों को देखते हुए हमने हल्के वजन के ज्वेलरी का बड़ा कलेक्शन लॉन्च किया है जो ग्राहकों को पसंद आ रहा है।
सवाल 3 तो यह दो मुख्य कैंपेन है रिस्पांस कैसा रहा है।
जवाब रिस्पांस बहुत अच्छा रहा है, फेस्टिवल पीरियड हमारे लिए काफी पॉजिटिव रहा ग्राहकों में दबी हुई डिमांड थी जो अब बाहर आ रही है कुछ लोग गोल्ड की कीमत कम होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब साफ है की कीमतें सिर्फ बढ़ रही है इसलिए लोग फिर से गोल्ड खरीदने लगे हैं
साथ ही कुछ लोग जो नवंबर से दिसंबर में शादी के लिए खरीदारी करने वाले थे वह अभी से खरीद रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है की कीमतें और बढ़ सकती है तो दबी हुई डिमांड और पहले से खरीदारी की वजह से अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है।
सवाल कर गोल्ड की कीमतें आसमान छू रही है ऐसे में कंज्यूमर सेंटीमेंट कैसा है डिमांड बढ़ने के लिए कौन सी खास स्कीम लॉन्च की है।
जवाब हम मानते हैं कि आज ज्वैलरी खरीदने के दो सबसे अच्छे तरीके हैं पहला गोल्ड एक्सचेंज इसके बारे में मैंने बताया पिछले 20 से 25 दिनों में बहुत सारे ग्राहकों ने गोल्ड एक्सचेंज किया है
दूसरा है हमारी रीवा गोल्डन एडवांटेज स्कीम जो गोल्ड खरीदने का प्लान है इसमें आप हर महीने जैसे मान लीजिए 10000 जमा करते हैं तो उसे दिन के गोल्ड रेट के हिसाब से आपके अकाउंट में ग्राम से जुड़ते हैं ए स्कीम पिछले जनवरी से चल रही है और हर महीने इसका रिस्पांस बढ़ रहा है
यह एक म्युचुअल फंड के SIP जैसा है मैच्योरिटी के बाद जवाब ज्वैलरी खरीदना है तो हम एक शानदार ऑफर भी देते हैं बहुत सारे ग्राहक कि स्कीम से जुड़े हैं यह उन लोगों के लिए बेस्ट है जो शादी एनिवर्सरी या बर्थडे के लिए ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं।
सवाल 5 मैच्योरिटी के बाद ग्राहकों को गोल्ड की मार्केट वैल्यू मिलती है या नहीं या फिजिकल गोल्ड मिलता है।
जवाब ग्राम से मिलते हैं जैसे मान लीजिए आप 10 महीने तक 10000 जमा करते हैं हर महीने उसे दिन के रेट के हिसाब से ग्राम साहब के अकाउंट में जोड़ते हैं अगर रेट बढ़ रहा है तो ग्राम्स कम होंगे अगर रेट कम हो रहा है तो ग्राम ज्यादा होंगे 10 महीने बाद मान लीजिए आपके पास 100 ग्राम जमा हुए आप जो ज्वेलरी खरीदेंगे उसमें 100 ग्राम तक का गोल्ड एडजस्ट हो जाएगा वह भी उसे समय के रेट पर।
सवाल 6 इस फेस्टिव सीजन के मुख्य ग्रंथ ड्राइवर क्या है और कौन से मार्केट सेलेक्ट कर रहे हैं।
जवाब इस बार हमें पूरे देश में एक समान और बराबर परफॉर्मेंस दिख रही है आमतौर पर कुछ लाकर थोड़ा बेहतर करते हैं कुछ पीछे रहते हैं लेकिन इस बार हर जगह एक जैसा रिस्पांस है बड़े शहरों और छोटे शहरों में भी यही एक समान परफॉर्मेंस है वैसे तो कभी-कभी मेट्रो शहर ज्यादा अच्छा करते हैं छोटे शहर थोड़ा काम या फिर उल्टा होता है लेकिन इस बार सब जगह एक जैसा प्रदर्शन है कुछ खास हाईलाइट करने लायक नहीं है डिमांड भी अच्छी है चाहे वह रोजमर्रा के लिए शुभ मुहूर्त में खरीदने वालों की हो या फिर दीपावली के बाद की शादी के लिए खरीदारी करने वालों की शादी का सीजन भी अच्छा है जो आगे चल रहा है मुख्य वजह यह है कि लोग शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे खरीदने के लिए साथी कुछ लोग यह भी सोच रहे थे कि गोल्ड की कीमत और बढ़ सकती है तो अभी खरीद लेना बेहतर है गोल्ड की बढ़ती कीमत भी डिमांड को बढ़ा रही हैं।
सवाल साथ अपने सचिन तेंदुलकर के साथ नेशनल एक्सचेंज कैंपेन लॉन्च किया है इसके बारे में कुछ और बताएं
जब आप हां मैं थोड़ा और समझता हूं जैसा मैंने कहा भारत में घरों में बहुत सारा गोल्ड पड़ा है अगर हम इस रीसायकल करें तो बाहर से गोल्ड इंपोर्ट करने की जरूरत काम हो सकती है या शायद खत्म भी हो जाए इससे देश मजबूत और आत्मनिर्भर बनेगा यही हमारे कैंपेन का मुख्य मकसद है साथी एक ग्राहकों के लिए फायदेमंद है क्योंकि तनिष्क में आपके पुराने गोल्ड की वैल्यू और नई ज्वेलरी की गोल्ड वैल्यू एक ही रहती है इससे आप गोल्ड की कीमतों की चिंता से बच्चे रहते हैं और आपको सिर्फ ज्वेलरी का मेकिंग चार्ट देना पड़ता है इस बार हम 9 काह से लेकर 24 कैरट तक का पुराना गोल्ड बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज कटौती या शर्तों के लिए रहे तो यह सबसे अच्छा समय है अपने पुराने बेकार पड़े गोल्ड या ज्वेलरी को लाने का जो शायद आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और उसे तनिष्क से नया हॉलमार्क गोल्ड या ज्वैलरी खरीदने में उसे करने का पिछले से ज्यादा ग्राहकों ने पुरानी कम प्रायोरिटी वाली ज्वेलरी लाकर इसका फायदा उठाया रिस्पांस बहुत अच्छा रहा है ज्वैलरी खरीदने का सबसे अच्छा तरीका है जो न सिर्फ देश के लिए अच्छा है बल्कि ग्राहकों के लिए भी फायदेमंद है।
सवा लाख फेस्टिव सीजन में गोल्ड स्कीम को लेकर काफी चर्चा है तनिष्क अपने ग्राहकों को क्या ऑफर दे रहा है और एक बाकी ज्वेलर्स से कैसे अलग है।
जवाब मुझे लगता है कि हर ज्वेलर्स के पास दीपावली के समय कोई ना कोई शानदार ऑफर होता है तनिष्क के पास भी गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी पर बहुत ही आकर्षक ऑफर है इस समय गोल्ड ज्वेलरी पर अलग-अलग सिलेबस के हिसाब से प्रति ग्राम रुपए 600 ज्वेलरी पर बहुत ही आकर्षक ऑफर है इस समय गोल्ड ज्वेलरी पर अलग-अलग सिलेबस के हिसाब से प्रति ग्राम ₹600 तक की छूट मिल रही है ऑफर बाकी बहुत खास है अगर आप इसे हमारे पुराने गोल्ड एक्सचेंज ऑफर के साथ जोड़ने तो यह जूलरी खरीदने का सबसे अच्छा समय है आप अपना पुराना गोल्ड लाकर एक्सचेंज कर सकते हैं उसे नया गोल्ड खरीद सकते हैं और साथ ही नए गोल्ड पर भी छूट का फायदा उठा सकते हैं यानी दोनों ऑफर्स को मिलाकर फायदा ले सकते हैं डायमंड ज्वेलरी पर भी यही है आप पुराना गोल्ड एक्सचेंज करके डायमंड खरीद सकते हो दोनों पर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
मेरे प्रिय पाठक आप मेरे लिए बहुत कीमती है और अपने रिव्यू इस लेख पर जरूर दीजियेगा।
Post a Comment