JPG COMPRESSER

JPG Compressor

JPG Compressor

Original Size: 0 KB

Compressed Size: 0 KB

Compressed Image

JPG COMPRESSER

How to Resize an Image?

1. Click on the "Choose Image" button to select an image.

2. "The size of the uploaded image will be displayed here, and when you compress it, the updated size will also be shown."

3. Click the "resize Image" button to resize the image.

"Over 01 Million Users Enjoy Using Our Application Monthly. Join a thriving community of creaters who rely on our IMAGINE TOOLS WORLD.

JPG फाइल कंप्रेसर:- कम से कम गुणवत्‍ता कम किये हुये इमेज साइज कम करें

परिचय

आज के डिजिटल युग में इमेज और ग्राफिक्‍स का उपयोग बहुत बढ गया है, लेकिन बडी साइज की फाइले अपलोड करने, डाउनलोड करने और शेयर करने में समस्‍या पैदा कर सकती है। अगर आपके पास हाई क्‍विालिटी इमेज है, तो उन्‍हे कंप्रेस करना जरूरी हो सकता है ताकि उन्‍हे कंप्रेस करना जरूरी हो सकता है ताकि वे तेजी से लोड हो और कम स्‍टोरेज लें।

इसी समस्‍या को हल करने के लिए हमने एक JPG फाइल कंप्रेसर टूल तैयार किया है जो आपकी इमेज साइज को घटाने में मदद करता है, वो भी कम गुणवतता को प्रभाव‍ित किए बिना।

फाइल कंप्रेसर आखिर होता क्‍या है।

फाइल कंप्रेसर की आवश्‍यकता हमे इमेज या डॉक्‍यूमेंट या अन्‍य फाइलों के साइज को कम करने में मदद करता है। यह एल्‍गोरिदम का उपयोग करके फाइल का साइज घटाता है। वर्तमान समय में इसका अत्‍यधिक उपयोग होता है।

हमारा जे-पी-जी कंप्रेसर आश्‍चर्यजनक है। यह कम लॉसलेस तकनीक का उपयाेग करता है, जिसमें आपको अपनी आवश्‍यकता अनुसार फाइल साइज कम करने की सुविधा है।

हमारे फाइल कंप्रेसर की विशेषताऍ

1- आप जिस भी फाइल को कंप्रेस करना चाहते है उसका चयन जैसे ही आप करेंगे सबसे पहले आपको आपकी फाइल की साइज बतायेगा आपका यह अपना स्‍पेशल टूल्‍स।

2- इसके बाद आप अपनी फाइल को अपनी सुविधा अनुसार साइज को कम कर सकते है पर इसमें कमाल की बात यह है कि वह आपको यह बतायेगा कि आपने फाइल साइज कितनी कम कर ली है और आप अपनी आवश्‍यकतानुसार फाइल की साइज डाउनलोड करने के पहले ही जान लेंगे कि कितनी साइज की फाइल डाउनलोड होगी।

3- उच्‍च गुणवत्‍ता बनाये रखता है।

4- यह बिल्‍कुल फ्री और बेस्‍ट सिक्‍योरिटी के साथ आपको प्राप्‍त है।

5- इसका उपयोग आप मोबाइल, लैपटॉप, पी-सी- आदि में कर सकते है।

6- यह मल्‍टीफाइल को सपोर्ट करता है।

7- इसकी प्रोसेसिंग तेज है।

8- इसमें ड्रेग एंड ड्राॅप फीचर उपलब्‍ध है।

फाइल कंप्रेसर का उपयोग कैसे करें।

हमारा टूल उपयोग करना वेहद आसान है, आप अपनी फाइल को कंप्‍यूटर, लैपटॉप, मोबाइल से सिलेक्‍ट करे, अपनी सुविधानुसार साइज कम करें और डाउनलोड करें।

याद रखे आपकी पुरानी फाइल आपके सिस्‍टम पर यथावत रहेगी। और नई फाइल डाउनलोड होगी।

फाइल कंप्रेस के क्‍या फायदे है।

बेवसाइड लोडिंग स्‍पीड बढती है।

स्‍टोरेज की बचत होती है।

आसानी से ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते है।

अक्‍सर पूछे जाने बाले प्रश्‍न

प्रश्‍न- क्‍या यह टूल पूरी तरह से मुफत है।

उत्‍तर- हॉ, यह पूरी तरह से फ्री है आप सारे जीवन इसे फ्री में उपयोग कर सकते है।

प्रश्‍न- क्‍या कंप्रेशन के बाद इमेज की गुणवत्‍ता खराब हो जायेगी।

उत्‍तर- इस प्रश्‍न के उत्‍तर मै आपसे छूट बोलना नही चाहता क्‍योंकि आप हमारे परिवार के कीमती सदस्‍य है, और हम आपको खोना नही चाहते, गुणवत्‍ता में कमी आती है, किंतु कोशिश की गई है कि कम से कम गुणवत्‍ता में कमी आये।

प्रश्‍न- क्‍या यह टूल मोबाइल में भी कार्य करेंगा।

उत्‍तर- हॉ, बिल्‍कुल कार्य करेगा।

निष्‍कर्ष—यदि आपकी परेशानी का कारण बडी इमेज है और आप उसे छोटे साइज में बदलना चाहते है तो हमारा यह टूल आपके लिये सबसे अच्‍छा समाधान है। यह तेज, सुरक्षित एवं पूरी तरह से फ्री है।

अभी अब आप अपनी फाइल कंप्रेस करे और तेज अपलोडिंग व स्‍टोरेज की बचत का लाभ उठाएं।

मेरे प्रिय दोस्‍तो यद‍ि आपको यह टूल अच्‍छा लगे तो आप अपना कीमती समय देकर एक कमेंट जरूर कीजिये, आपने हमारी बेवसाइड बिजिट की इसके लिये हम आपके ह़दय से आभार व्‍यक्‍त करते है।

1 comment:

Powered by Blogger.