NIFTY 50 RETURNS EVERY YEAR SINCE 1999💓🌸

Credit by:-stoxkart
नमस्ते दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में दिल से स्वागत है, और आपका हार्दिक धन्यवाद की आपने हमारे पेज को विजिट किया।
आप ऊपर देखिए एक इमेज दी गई है nifty 50 की जिसमें 1999 से 2025 तक का रिटर्न दिया गया है प्रतिशत में ।
इसके जो महत्वपूर्ण बिंदु है उसको मैं यह पर दिखाता हूं।
1. सबसे महत्वपूर्ण प्वाइंट यह है कि 26 वर्षों के इस चार्ट में सिर्फ 05 इयर्स ही ऐसे रहे जिसने नेगेटिव रिटर्न दिया।

2. 01 नंबर के प्वाइंट से सीधा स्पष्ट होता है कि निफ्टी 50 में लंबे समय तक इन्वेस्ट करने से हमे नुकसान कभी नहीं होगा।

3. कंपाउंडिंग का फायदा भी हमे बराबर मिलेगा।

4. पेनिक नहीं होगा।

5. Sip यदि हम करते है तो ज्यादा उतार चढ़ाव हमे देखने को नहीं मिलेगा।

6. ऊपर दिए गए 26 वर्षों में 2009 ऐसा वर्ष था जिसने सबसे अधिक 77.6 प्रतिशत की रिटर्न अपने निवेशकों को दिया।

7. वर्ष 2009 के अलावा वर्ष 2003 में 76.3 प्रतिशत का प्रॉफिट हमे देखने को मिला था।

8. एक बहुत बड़ी बात याद रखना है कि जब भी मार्केट किसी विशेष कारण जैसे कोरोना आदि के कारण जितना अधिक नीचे आता है उससे कही ज्यादा रिकवरी करता है और ऊपर की ओर जाता है मतलब बाजार में उतार चढ़ाव दो पहलू है जो लगता चलते रहते है।

9. यदि आपने वर्ष 2000 में निफ्टी में 1 लाख रुपए लगाए होते तो 2025 में वह लगभग 17.96 लाख हो जाता, याद रखिए यह 12.5 प्रतिशत के हिसाब से एक अनुमानित आंकड़ा है।

10. निफ्टी 50 में relience, tcs, hdfc जैसे टॉप 50 कंपनी है।

जिस प्रकार हमने हमारे इस लेख में निफ्टी 50 के बारे में जाना उसी प्रकार हम अपने अगले लेख में बैंक निफ्टी के बारे में जानेंगे।

1 comment:

Powered by Blogger.