वरुण आनंद 09 वर्ष की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन
यह न्यूज बेंगलुरु से है, उस बच्चे की जिसने मात्र 09 वर्ष की आयु में किडनी फैल होने के बावजूद 13 वर्ष की आयु में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती।
वरुण आनंद की बात कर रहे है हम वरुण आनंद की उम्र सिर्फ 09 साल थी जब उनकी किडनी फैल हो गई। चार महीने डायलिसिस के बाद 2019 में में ट्रांसप्लांट की गई। बीमारी के बावजूद विश्व प्रत्यारोपण खेल में भारत के लिए 03 स्वर्ण पदक जीते इसके बाद साथ ही साथ अगस्त में होने वाले अगले संस्करण के लिए बैडमिंटन, टीटी, टेनिस में फिर क्वालीफाई किया है।
Post a Comment