64 देशों की 68000किलोमीटर यात्रा अकेले कर तोड़ी धारणा
मीनाक्षी दास जो कि असम की रहने वाली है, महिलाओं के प्रति लोगों की विचारधारा खत्म करने के लिए बाइक से अकेले 64 देशों की 68000 किलोमीटर की यात्रा की है।
आप बताती है कि लोग कहते थे कि तुम पति के बिना कुछ नहीं कर सकती । मीनाक्षी लद्दाख के उर्मिलिंग ला दर्रे तक पहुंचने वाली पहली इंसान है।
आपका नाम लिंक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी शामिल किया गया है।
Post a Comment