CURRENT AFFIARS 24.10.2025

नमस्कार दोस्तो आपका हार्दिक स्वागत है आपके अपने One Click Tools के पेज पर, इस पेज पर आपको रोजाना के सबसे सुपर से सुपर करेंट अफेयर्स के प्रश्न मिलेंगे जो कि आपको आगे आने वाले कंपटीशन एग्जाम में सीधे देखने को मिलेंगे।

यहॉ पर आपको डेली दिनांक अनुसार सामान्य जागरुकता के महत्वपूर्ण प्रश्न प्राप्त होगे और एक बात यहॉ सबसे महत्वपूर्ण है कि आपको कोई भी फालतू का प्रश्न नही दिया जायेगा।

आप इन प्रश्नो को सेव करके रख सकते है और पेपर के समय इनको दोहरा सकते है बड़ी ही आसानी से।

आज दिनांक 24.10.2025 के करेंट अफेयर्स आपके सामने है

करेंट अफैयर्स 02 

दिनांक 24.10.2025

1. भारतीय मूल के लेखक को ब्रिटिश अकादमी पुरुस्कार-सुनील अमृत को उनकी किताब ‘द बर्निंग अर्थ‘ के लिये मिला!
2. भारत को हाल ही में किस संगठन के COP10 के ब्यूरो का उप.अध्यक्ष (Vice-Chairperson)

 दोबारा चुना गया है- अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन अगेंस्ट डोपिंग इन स्पोर्ट 

4- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने केरल राजभवन में किसकी प्रतिमा का अनावरण किया. पूर्व राष्ट्रपति केआर नारायणन   
5- जापान.भारत समुद्री अभ्यास (JAIMEX–25) में भारतीय नौसेना का कौन सा जहाज शामिल हुआ- आईएनएस सह्याद्री
6- हाल ही में जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन बनी हैं- साने ताकाइची
7- खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के 5वें संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा. राजस्थान 
8- भारत और यूनाइटेड किंगडम ने हाल ही में किस नए वैज्ञानिक फेलोशिप कार्यक्रम की शुरुआत की है. रामानुजन जूनियर रिसर्चर्स प्रोग्राम
9- कोल इंडिया लिमिटेड और आईआईटी मद्रास ने किस केंद्र की स्थापना के लिए MoU
 पर हस्ताक्षर किए हैं- सेंटर फॉर सस्टेनेबल एनर्जी

CURRENT AFFAIRS 23.10.2025

धन्यवाद दोस्तो इसी तरह अपना प्यार एवं आर्शीवाद बनाये रखे और यदि आपको उपर दिये गये दिनांक से और भी प्रश्न मिलते है तो आप कमेंट में जरुर दीजिये यदि वह महत्वपूर्ण होगा तो उसको अपडेट कर दिया जायेगा।

इसके अलावा आप हमाारे बेबसाइड का उपयोग फाइल कंप्रेसर पी.डी.एफफाइल मर्ज करनेलव कैल्क्यूलेटरजी.एस.टीकेल्क्यूलेटरपी.डी.एफकलर फाइल करने के लिये उपयोग कर सकते है।

यहॉ नीचे दी गई लिंक से आप शीघ्र जानकारी प्राप्त कर सकते 

No comments

Powered by Blogger.